विंढमगंज में शराब पीकर कार गड्ढे में गिरी, ग्रामीणों में आक्रोश

PREM Kushwaha

 

विंढमगंज (सोनभद्र), 3 सितम्बर 2025 –
स्थानीय बाजार स्थित शराब दुकान के पास आज एक बड़ी लापरवाही सामने आई। जानकारी के अनुसार एक कार स्विफ्ट डिजायर में सवार लोगों ने इतना अधिक शराब पी रखी थी कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, अन्यथा जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान के पास अक्सर ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं। लोग वहीं खड़े होकर शराब पीते हैं और नशे में हंगामा करते हैं। आस-पास रहने वाले लोगों को दिन-रात अशांति और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देता। कई बार शिकायत के बावजूद शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त मांग की है कि शराब दुकानों के आसपास नशे की हालत में गाड़ी चलाने या सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाए कि वे अपनी दुकानों के आसपास शराब सेवन पर रोक लगाने में सहयोग करें।

Share This Article
Leave a comment