कनहर नदी से अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई!

OM PRAKASH RAWAT

विंढमगंज (सोनभद्र)।वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी से अवैध बालू खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने बुधवार सुबह पकरी ग्राम पंचायत में डंप बालू से लदे एक टीपर को पकड़ लिया।वन विभाग के मुताबिक, यह बालू कनहर नदी से अवैध रूप से निकालकर पकरी में डंप किया गया था। कार्रवाई के दौरान टीपर चालक राज किशोर (निवासी बोंम) ने बीच सड़क पर बालू गिराकर भागने की कोशिश की, जिससे मौके पर हंगामा हुआ।वन विभाग ने चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26, 41/42 के तहत मुकदमा दर्ज कर टीपर को जब्त कर लिया।रेंजर इमरान खान ने बताया कि कार्रवाई के समय सुनील कुमार दुबे, संजीत कुमार (पकरी) और धीरज यादव (बघमंदवा) समेत कई लोग मोटरसाइकिल से पीछा कर टीपर छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, टीम ने टीपर को रेंज कार्यालय लाकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।कार्रवाई में वन दरोगा कन्हैया प्रसाद, विवेक कुमार, राहुल कुमार और पंकज वर्मा सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment