ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पुतला दहन का प्रयास

OM PRAKASH RAWAT

ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पुतला दहन का प्रयास

विंढमगंज (सोनभद्र)। सलैयाडीह ग्राम पंचायत स्थित कोन मोड़ चौराहे पर बुधवार शाम ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सहसंयोजक अमन जायसवाल और नगर मंत्री दिलीप मौर्य के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ता लखनऊ में निजी विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं व छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे।पुतला दहन का प्रयास किया जा रहा था, तभी मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक शाहिद खान ने पुतला कब्जे में लेकर स्थिति को शांत कराया।इस दौरान अमन जायसवाल ने कहा कि “लखनऊ में हुआ लाठीचार्ज निंदनीय है।” वहीं दिलीप मौर्य ने चेतावनी दी कि “शैक्षिक भ्रष्टाचार और पुलिसिया दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”प्रदर्शन में अजीत कुमार, प्रियांशु गुप्ता, नीरज कुमार, कृष्ण गुप्ता, अमन यादव, राहुल शर्मा, विजय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment