कनहर पुनर्वास पैकेज वितरण में मनमानी का आरोप, एसडीएम से जांच की मांग

दुद्धी (सोनभद्र)। ग्राम कोरची के कनहर पुनर्वास पैकेज के वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए गम्भीरा प्रसाद, पूर्व प्रधान ग्राम कोरची एवं कनहर विस्थापित संघ, अमवार के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी दुद्धी को प्रार्थना-पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।शिकायत-पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने “निजी स्वार्थ” में ऐसे लोगों के नाम बेनिफिशियरी सूची में जोड़े हैं जो पहले से स्थायी रूप से बसे हुए हैं, जबकि कनहर परियोजना के कारण पानी भरने से बेघर हुए/होने वाले जरूरतमंद परिवार सूची से बाहर हैं। आरोप है कि पूर्व में बनी सूची में भी मनमानी हुई थी। यह भी कहा गया है कि लेखपाल छत्तीसगढ़ के त्रिशुली जाकर भौतिक सत्यापन कर लेते हैं, पर ग्राम में रह रहे या पुनर्वास कॉलोनी में बसे पात्र परिवारों का समुचित सत्यापन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते कई जरूरतमंद भौतिक सत्यापन के नाम पर बाहर कर दिए गए।आवेदक ने एसडीएम से स्वतः संज्ञान लेकर संबंधित फाइलें मंगवाने, लाभार्थी सूचियों और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया की विस्तृत जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।