विंढमगंज में ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत, दीपों से सजी रामलीला फड़
विंढमगंज (सोनभद्र)। हरिद्वार स्थित शांतिकुंज से निकली ज्योति कलश यात्रा गुरुवार को विंढमगंज क्षेत्र में पहुंची। यह यात्रा अखंड ज्योति एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में निकाली गई है।बाइक रैली से हुआ आगाज, जगह-जगह हुआ स्वागत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गायत्री परिवार के सदस्य और अन्य श्रद्धालुओं ने बाइक रैली निकालते हुए महुली पहुंचकर यात्रा का स्वागत किया। महुली में रथयात्रा के स्वागत के बाद पूजा-अर्चना और आरती की गई। इसके बाद यात्रा विंढमगंज मुख्य बाजार, हलवाई मुहल्ला और आदर्श नगर से होते हुए रामलीला फड़ तक पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया।
प्रसाद, जलपान और पुष्पवर्षा से गूंजा मार्ग
आदर्श नगर में मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया। राजेश रावत और सुरेंद्र रावत ने गुड़-पानी की व्यवस्था की, जबकि दीपक गुप्ता ने जलपान की सेवा दी। रथ यात्रा आगे बढ़ते हुए झारखंड सीमा के बिलासपुर स्थित शिव मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा, पूजा-अर्चना और भव्य स्वागत किया गया।सैकड़ों दीपों से सजी शाम, हुआ भव्य भंडारा
शाम 7 बजे हरिद्वार से आए आचार्य ने भजन और आरती कराई। सैकड़ों दीपों से रामलीला फड़ दीपावली जैसा जगमगा उठा। इसके बाद दीपक गुप्ता, ओम रावत, पवन सर, डब्ल्यू जायसवाल, संदीप केशरी, रामचंद्र जायसवाल, सुरेंद्र पासवान, बबलु जायसवाल आदि द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर हुलास प्रसाद यादव, रामदास कुशवाहा, शिव शंकर कुशवाहा, ओपी यादव, उमेश जायसवाल, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजेश केसरी, प्रेमचंद कुशवाहा, जितेंद्र शर्मा, लवकुश चंद्रवंशी, अरविंद गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, जितेंद्र गुप्ता, प्रभात कुमार, कार्तिक चंद्रवंशी, रवि गुप्ता, रौशन, उपेंद्र पासवान, नंदकिशोर गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।