अरिस्टो अकैडमी विंढमगंज में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 31 दिसंबर को होगा फाइनल व पुरस्कार वितरण
विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित अरिस्टो अकैडमी में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तारा देवी एवं संजय गुप्ता (मकबुल सर) सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, लॉन्ग रेस, अरेंज द ग्लास, कलेक्ट द बॉल, फिल बास्केटबॉल सहित कई रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेल आयोजित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य साइस्ता जमाल के मार्गदर्शन में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 31 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस खेलकूद आयोजन से विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क का विकास हो रहा है।कार्यक्रम के दौरान अभिभावकगण, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिससे आयोजन का उत्साह और भी बढ़ गया।
