विण्ढमगंज (सोनभद्र) राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर ग्राम पंचायत घिवाही में शुक्रवार भोर घने कोहरे के बीच कोयला लदा 16 चक्का ट्रक सड़क किनारे सुरक्षित पटरी न होने के कारण अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए और उन्हें हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान हादसों के लिए कुख्यात हो चुका है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क किनारे सुरक्षित पटरी, क्रैश बैरियर व चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
Leave a comment
