कनहर नदी से अवैध बालू लादते ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
विंढमगंज (सोनभद्र)।
दिनांक 25 अक्टूबर को विंढमगंज पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुदरी स्थित कनहर नदी से एक महिंद्रा ट्रैक्टर (UP64Q 4678) अवैध रूप से बालू निकालकर बेचने के लिए लाद रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्राधिकारी दुद्धी को मामले से अवगत कराया। उनके दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कनहर नदी से सड़क की ओर आने वाले रास्ते पर छिपकर निगरानी करने लगी।कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर बालू से लदा हुआ नदी की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने हिकमत-अमली से दूसरे चालक को बुलवाकर ट्रैक्टर को अवैध बालू सहित थाना विंढमगंज लाकर खड़ा किया।थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। साथ ही खनन विभाग को विधिक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
