राम-जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा होगा भव्य डांडिया और गरबा महोत्सव
विंढमगंज (सोनभद्र)। नवरात्रि पर्व पर राम-जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति विंढमगंज की ओर से सोमवार को सूर्य मंदिर प्रांगण में भव्य डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन होगा।आयोजन समिति ने बताया कि संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। साथ ही क्षेत्र की माताएँ और बहनें पारंपरिक परिधानों में डांडिया और गरबा प्रस्तुत करेंगी।समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है।