विंढमगंज: फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन
सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित रामलीला फड़ में मंगलवार 16 सितंबर की रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया जांच शिविर आयोजित किया गया। टीम रात 9 बजे पहुंची और रात 10 बजे तक करीब 35 लोगों की निःशुल्क जांच की गई।शिविर में राकेश तिवारी (एसएलटी), सीताराम (एसएलटी), फौजदार प्रसाद (एसएलए) तथा आशा कार्यकर्ता रुक्मिणी देवी और कुसुम देवी, अनीता मौजूद रहीं। चूंकि फाइलेरिया की जांच केवल रात में होती है, इसलिए शिविर का समय रात 8 बजे से 12 बजे तक निर्धारित था।जांच कराने वालों में दुर्गावती देवी, रोशन अली, अयान अंसारी, बालाजी केसरी, हिमांशु, सिद्धार्थ, जिद्दन लाल, अशरफ सिद्दीकी, ओमप्रकाश रावत, ज्ञानचंद शर्मा, विनीता देवी, दीपक कुमार गुप्ता, गगन कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, सुमन कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश केसरी, उर्मिला तिवारी, नंदलाल तिवारी, उज्जवल कुमार केसरी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।