तहसील दुद्धी में 24 लेखपालों का हुआ तबादला

Oplus_16777216

 

तहसील दुद्धी में 24 लेखपालों का हुआ तबादला

दुद्धी (सोनभद्र)। प्रशासनिक आधार एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील दुद्धी में कार्यरत 24 लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। उपजिलाधिकारी दुद्धी ने मंगलवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से नई तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जारी आदेश के अनुसार अनुप कुमार यादव को म्योरपुर क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। चन्द्रशेखर को बभनडीहा रनटोला से हटाकर नगवा भेजा गया है। इसी तरह द्वारिका प्रसाद को अमवार से हटाकर सेन्दूर, जरहा और रणहोर क्षेत्र में कार्यभार सौंपा गया है।इसी क्रम में मकबूल अहमद को कटोली, आरमपानी व लिलासी, अशोक कुमार को जोरूखाड और महुली, अमरजीत कुमार को मकरा, पाटी, जाताजुआ, बोम, वैरखड, जामपानी, सुखडा, चांगा, लिलासी, बलियरी, म्योरपुर व रासपहरी क्षेत्र का दायित्व दिया गया है।इसके अलावा सुददन को अमवार, धरतीडोलवा, विंढमगंज, धोरपा, धूमा व मुडीसेमर, धीरज कुमार पटेल को विंढमगंज, सरडीहा, लीलासी कलां व रन्नू, गौरव कुमार चौधरी को जरहा, सुगवामान, गोहडा, लाम्बी व बेना धनवार, नवनीत कुमार को गोहडा, इकदिरी, बभनी व आसनडीह क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।लालबाबू सरोज को कटीली व बधाडू, रवि प्रकाश सहगल को महुली व सुन्दरी, अशोक जायसवाल को विश्वमगंज व अंजानी, अरुण कन्नौजिया को अमवार व दुद्धी, सुशील पाण्डेय को कटोली व डुमरडीहा, महेन्द्र प्रसाद को दुद्धी व किरबिल, विनोद सिंह को महली, परासी व अनपरा, राघवेन्द्र दत्त वर्मा को लिलासी, नगवा व अनवार, अश्वनी कुमार को कटोली व झारोखुर्द, अभिषेक कुमार को लिलासी कलां व म्योरपुर, अलाउद्दीन को विंढमगंज व झारोकला, मनोज कन्नौजिया को किरबिल, परमजीत कुमार को बभनी व जीगनहवा तथा राकेश कुमार को पिपरी, मझोली, धिवही, हरनाकछार, परनी, पहरी, नवाटोला, करमघट्टी, डुमरहर व रणहोर क्षेत्र में तैनात किया गया है।उपजिलाधिकारी दुद्धी ने संबंधित राजस्व निरीक्षकों को तत्काल चार्ज हस्तांतरण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version