एनएच-39 पर ओवरलोड ट्रक पकड़ा, वन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
विंढमगंज (सोनभद्र)। एनएच-39 पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर विंढमगंज वन विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। रेंज कार्यालय के सामने की गई चेकिंग में गिट्टी से भरा एक ओवरलोड ट्रक (नंबर JH 03 AT 1243) पकड़ा गया और मौके पर ही सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए वाहन से संबंधित आरोपी गुलाम नवी अंसारी पुत्र मोहिमुद्दीन अंसारी, निवासी टंडवा, थाना रमना, जिला गढ़वा (झारखंड) है। उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 69 तथा वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 41/42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वन रेंजर ने बताया कि अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।