कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापित को पैकेज व प्लॉट नहीं, परिवार परेशान
दुद्धी (सोनभद्र):कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र ग्राम कोरची निवासी लाला पुत्र जवाहिर ने जिलाधिकारी सोनभद्र एवं कनहर सिंचाई परियोजना के प्रशासक को प्रार्थना पत्र देकर पुनर्वास पैकेज और प्लॉट की माँग की है।प्रार्थी ने बताया कि राजस्व अभिलेख में उनका तथा उनके पुत्र अशोक पुत्र लाला और वीरेंद्र पुत्र लाला का नाम दर्ज है। आवश्यक पत्रावलियाँ भी लेखपाल को सौंप दी गई हैं, लेकिन अब तक सत्यापन नहीं हुआ है। जबकि उनके घर तक कनहर बाँध का पानी पहुँच चुका है और परिवार डूब क्षेत्र में रहकर कठिनाइयों का सामना कर रहा है।लाला ने आरोप लगाया कि पैकेज सूची में ग़लत ढंग से नाम दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूची में तपसी पुत्र जवाहिर दर्शाया गया है, जबकि सही प्रविष्टि तपसी पुत्र फजीहत है। इस त्रुटि के चलते जिरहुलिया पत्नी तपसी को पैकेज मिल चुका है, जो सरासर अनुचित है।प्रार्थी ने प्रशासन से माँग की है कि पूरे मामले की जाँच कराई जाए और वास्तविक विस्थापितों—लाला पुत्र जवाहिर व उनके पुत्रों को तत्काल कनहर पुनर्वास पैकेज एवं प्लॉट उपलब्ध कराया जाए।