सलैयाडीह अंडरपास के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों सवार घायल
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह अंडरपास पुलिया के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुटवेढवा निवासी राजू कुमार (30 वर्ष), पिता भगवान, अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कचनरवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। घटना में राजू कुमार को कंधे में चोट आई है, जबकि दूसरे बाइक सवार को पैर में गंभीर चोटें लगी हैं।राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता अस्पताल पहुंचे और अपने देखरेख में उपचार की व्यवस्था करवाई। साथ ही उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल आलोक मिश्रा ने दोनों से पूछताछ की और रविवार सुबह थाना बुलाया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने घायलों को समुचित इलाज कराने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि वे हरसंभव मदद करेंगे। दोनों घायलों को हड्डी रोग विशेषज्ञ से जांच कराने की सलाह दी गई है।