डिहवार बाबा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा, रामलीला व रावण दहन की तैयारी बैठक सम्पन्न

Oplus_16777216

डिहवार बाबा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा, रामलीला व रावण दहन की तैयारी बैठक सम्पन्न

विंढमगंज थाना क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर डिहवार बाबा मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं रावण दहन की तैयारियों को लेकर गुरुवार की शाम 7 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार एवं आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए और तीनों कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की तथा संचालन समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रावत द्वारा किया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि इस वर्ष कार्यक्रम का खर्च अधिक रहेगा। खास बात यह रही कि इस बार रामलीला का मंचन बाहर से आए कलाकारों द्वारा फड़ पर किया जाएगा।

कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता ने जानकारी दी कि इस बार विशेष लाइट व्यवस्था भी कराई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को आकर्षक दृश्य का अनुभव हो सके।वहीं अजय गुप्ता ने कहा कि कई वर्षों से रामलीला का आयोजन नहीं हो रहा था। इस बार यह आयोजन होने से पूरे क्षेत्र में एक अलग ही माहौल बनेगा।लवकुश चंद्रवंशी ने कहा कि सारे हिंदुओं को एक मंच पर आना आवश्यक है, तभी ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम और अधिक सफल हो सकते हैं।वेद मोहनदास ब्रह्मचारी ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि यह आयोजन सभी के सहयोग से ही संभव है, इसलिए हर कोई बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले। बैठक के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने अपनी सहयोग राशि समिति के रजिस्टर में दर्ज कराई।बैठक सम्पन्न होने के बाद महाभंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version