सांप के काटने से 12 वर्षीय बालक की मौत
विंढमगंज (सोनभद्र)। सलैयाडीह गांव में गुरुवार रात सांप के काटने से 12 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राहुल घर के चौकी पर सो रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। बच्चे के रोने पर परिजन जागे और सांप को भागते देखा।परिजन तुरंत राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं।