विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
विंढमगंजथाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम भगवान को धूप, अगरबत्ती और पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री आनंद कुमार उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने की।ओ.पी. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और उनकी रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद आज एक मजबूत, प्रभावी और स्थायी संगठन के रूप में कार्य कर रहा है।स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई और उपस्थित लोगों की समस्याओं व सुझावों को सुना गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रखंड संगठन मंत्री उपेंद्र पासवान, मुन्ना पासवान, जितेंद्र गुप्ता, प्रखंड संयोजक नंदकिशोर गुप्ता,रौशन, कार्तिक चंद्रवंशी, ओम रावत समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।