नवरात्र के नवमी पर मां शक्ति पीठ मंदिर पर उमड़ा भक्तों की भीड़

OM PRAKASH RAWAT

नवरात्र के नवमी पर मां शक्ति पीठ पर उमड़ा भक्तों की भीड़

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र 

आशीर्वाद लेने पहुंचे बसपा नेता संजय गोंड़

विंढमगंज सोनभद्र काली शक्ति पीठ मंदिर के प्रांगण में । शारदीय नवरात्र पर श्रीदुर्गा पूजा भक्तिभाव से मनाया गया। शुक्रवार नवरात्र का अंतिम दिन नवमी रहा। नवमी को मां दुर्गा के मंत्रो व भक्ति गीतों से पुरा क्षेत्र गुंजता रहा। श्रीदुर्गा पूजा पंडालों में मां के दर्शन और पूजा के लिए भक्तों का रेला लगा रहा। भक्तों की भीड़ रात के समय अधिक उमडी
श्री दुर्गा पूजा पंडालों में माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है।शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी की पूजा हुई। जहां मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अराधना की गई। पूरी रात भक्त मां भवानी का दर्शन करने के लिए आते रहे। विंढमगंज बाजार में भीड़-भाड़ रही। पुरूषों के साथ ही साथ महिलाएं और बच्चें भी मां दुर्गा को निहारने और उनका दर्शन के लिए आते रहे । वहीं समाजसेवी बसपा नेता संजय गोंड ने पूजा पंडाल पर पहुंचकर माता रानी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। भंडारे में सम्मिलित रहे।और कहां की मैं इस क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में आशीर्वाद लिया मां काली शक्ति पीठ कि महिमा अपरम्पार है इस मंदिर के प्रांगण में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली बड़ी प्रसन्नता हो रही है मैया सब की मनोकामना पूर्ण करें। पंडाल के आस पास खिलौना की दुकानें सजी रही। बच्चों ने वहां पर पहुंचकर खिलौनों की खरीदारी की। रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सतत्वाहनी नदी में होगी जो शाम 3 बजे डिजे तासे के साथ जूलूस निकलेगा जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version