सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के क्रम में बीजपुर पुलिस ने चार नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के क्रम में बीजपुर पुलिस ने चार नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

सोनभद्र व्यूरो चीफ (उपेंद्र तिवारी)

 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -बीजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक – दिनांक 16.09.24 को वारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द विगाड़ने हेतु कुछ अराजकतत्वो द्वारा सम्प्रादायिक नारा गुस्ताके नबी की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा बोला गया था जिसके सम्बन्ध विडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई । विडियो की जाँच से घटना सत्य पायी गयी जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर न बताया कि दिनांक 17.09.24 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 353(1)(C),196(B) भारतीय न्याय संहिता 2023 विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।इसी क्रम में परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष 2.मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष 3.तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष 4. अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र व कुछ अज्ञात लोग के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके क्रम में क्रमश: 1.परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष 2.मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष 3.तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष 4. अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को अन्तर्गत धारा 170,126,135 बी.एन.एन.एस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया जा रहा है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version