फुलवार में खपड़ैल के मकान गिरने से बुजुर्ग की गई जान

 

फुलवार में कच्चा खपड़ैल के मकान गिरने से बुजुर्ग की गई जान

ग्राम पंचायत में इससे भी जर्जर स्थिति में सैकड़ों कच्चा की मकान बड़ी दुर्घटना को दे रहा दावत

विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में खपड़ैल के मकान गिरने से एक बुजुर्ग की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मुनेश्वर कन्नौजिया पुत्र मानदेव उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी फुलवार ने नित्य दिन के भाति अपने कच्चे की खपड़ैल मकान में सोया हुआ था कि बुधवार के अर्धरात्रि में अचानक मकान गिरने से मलबे के नीचे दब गया जिससे मौके पर मौत हो गया। अल सुबह जब घर वालो ने घर गिरा हुआ देखा और उसके नीचे उक्त ब्यक्ति के दबे पड़े देखा तो कोहराम मच गया और दहाड़ मार कर रोने लगे।पास पड़ोस के मदद से काफी मस्कत से निकाला तो देखा कि कब का मौत हो चुका था। तो वही किसी ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव को सूचना दिया मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को सूचना दिया मौके पर आनन फानन में पहुचे दुधी तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव कानूनगों लेखपाल व विंढमगंज पुलिस ने पहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। तहसीलदार ने परिवार के लोगो को सांत्वना देते हुए भरोसा दिया कि शासन के तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान किया जायेगा। बता दे कि उक्त मृतक ब्यक्ति गरीब किसान हैं किसी प्रकार खेती किसानी व मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता था जिसके दो पुत्र है।ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फुलवार ग्राम पंचायत में लगभग सैकड़ों गरीबो का घर इससे भी जर्जर स्थिति में है जो इस बारिश के मौसम में कब गिर जाय इसका कोई पता नही हैं जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा हैं।जिसे संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग किया हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version