आरएनआई पंजीकरण मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

विकास रघुवंशी

आरएनआई पंजीकरण मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

 

विंढमगंज (सोनभद्र)।

विकास रघुवंशी (संस्थापक)

कचनरवा निवासी विकास रघुवंशी को आरएनआई (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर फॉर इंडिया) का पंजीकरण मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि उन्होंने ‘डिजिटल भारत न्यूज़ पोर्टल’ की शुरुआत करीब छह वर्ष पहले की थी और कम समय में ही यह पोर्टल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है।आरएनआई पंजीकरण मिलने के बाद अब इस पोर्टल का प्रिंट संस्करण ‘रघुवंशी वाइसहब’ अखबार के रूप में प्रकाशित होगा। यह अखबार निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को सामने लाने तथा देशहित में कार्य करने के लिए समर्पित रहेगा।विकास रघुवंशी का कहना है कि यह सफलता आसान नहीं थी। छोटे से गांव कोन थाना क्षेत्र से होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वर्षों की मेहनत के बाद आज उनका सपना साकार हुआ।इस उपलब्धि पर उनके सहयोगी ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, चंद्रशेखर प्रसाद सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version