राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर दुद्धी प्रेस क्लब ने किया संगोष्ठी का आयोजन
दुद्धी। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर दुद्धी प्रेस क्लब द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय रहे। दोनों अधिकारियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पत्रकार साथियों द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। लंबे समय बाद तहसील मुख्यालय पर इस तरह का भव्य आयोजन हुआ।
अपने संबोधन में तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने कहा कि दुद्धी में हिन्दी दिवस का आयोजन विरले ही होता है। पत्रकार साथियों की एकता और जागरूकता ने इस आयोजन को संभव बनाया है, जो समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा।सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उनकी लेखनी समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने में सक्षम है। किसी जरूरतमंद की समस्या को लेखनी के माध्यम से उठाना केवल उसका समाधान ही नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना को भी मजबूत करता है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और आज पूरा विश्व इसे सीखने की ओर अग्रसर है। वहीं विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय ने कहा कि हिन्दी ही भारत की पहचान है और इस आयोजन से गर्व की अनुभूति होती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी ने की, जबकि संचालन राकेश गुप्ता एवं रमेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, देवेश मोहन, इब्राहिम खान, राकेश गुप्ता सहित कई पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में दीपक जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरि, अशोक कन्नौजिया, रवि सिंह, भीम जायसवाल, मदन तिवारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राफे खान, श्याम अग्रहरि, सुशील गुप्ता, जगत नारायण, अविनाश वाह वाह, धर्मेंद्र गुप्ता, काशी वार्ता ओम प्रकाश रावत, मनीष कुमार, सिराजुलहुदा, विवेक सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।