विंढमगंज पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक

विंढमगंज पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक

विंढमगंज (सोनभद्र)।मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना विंढमगंज पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक शेष नारायण पांडेय, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार तथा महिला आरक्षी आराधना यादव ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और साइबर अपराध से बचाव संबंधी जानकारी दी।टीम ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 और 1930 के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर महिलाएं तुरंत इन नंबरों का उपयोग करें। साथ ही लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास की महिलाओं व बालिकाओं को भी इन सुविधाओं के बारे में जागरूक करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version