चाईल्ड हेल्पलाइन द्वारा नाबालिग बालिका को वधू बनने से बचाया गया- नीलू यादव 

चाईल्ड हेल्पलाइन द्वारा नाबालिग बालिका को वधू बनने से बचाया गया- नीलू यादव

चाईल्ड हेल्पलाइन लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई की थाना दुध्दी अन्तर्गत एक नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय,चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव सुपरवाईजर सत्यम चौरसिया, धर्मवीर सिंह की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया की सम्बन्धित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिसके उपरान्त संयुक्त टीम द्वारा तत्काल थाना पुलिस के साथ मौकेपर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया टीम द्वारा बालिका के उम्र के सम्बन्ध मे माता-पिता से साक्ष्य चाहा गया प्राप्त साक्ष्य के आधार पर बालिका का उम्र 16 वर्ष पाया गया टीम द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाही करते हुए नाबालिक बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु ले जाया गया। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव द्वारा बताया गया की यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर पर सूचित किया जा सकता है सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता है। टीम मे जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय,चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव सुपरवाईजर सत्यम चौरसिया, धर्मवीर सिंह एवं पुलिस विभाग आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version