बंद पड़े ट्रेनों को चालू कराने की मांग 

बंद पड़े ट्रेनों को चालू कराने की मांग

 

– कोरोना काल में बंद पड़े चुनार बरवाडीह पैसेंजर को चालू करने की मांग भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की

दुद्धी,सोनभद्र : कोरोना काल में बंद पड़े चुनार बरावाडीह पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351, 53352 जो बरवाडीह से रात्रि में 3:15 पर चलकर दुद्धी रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे आती थी । जिसमे क्षेत्र के गरीब आदिवासी जनता न्यायिक कार्यों से रॉबर्ट्सगंज न्यायलय में कम किराए पर पहुंच कर अपना मुकदमे देख लेता था अत वापसी में उसी ट्रेन से शाम को करीब 4 बजे ट्रेन पकड़ कर अपने घर के लिए वापस हो जाता था । उक्त ट्रेन के बंद होने से क्षेत्र की जनता काफी परेशान हो रही है । जिसके के लिए निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल से व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं से कई बार मिलकर अपनी मांग उठाई मगर परिणाम शून्य रहा और आम जनता को कोई राहत नहीं मिल पाई । तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस जो बरवाडीह से लिंक एक्सप्रेस के रूप में नगर उंटारी, विंध्मगंज, रेणुकूट से होते हुए चोपन तक जाती थी उस लिंक एक्सप्रेस को भी बंद कर दी गई है उक्त त्रिवेणी एक्सप्रेस राजधानी होते हुए टनक पुर तक जाती है वही रांची से चलकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आनंद विहार तक जाती है जिसका गाड़ी संख्या 12873 व 12874 का दुद्धी से गुजरने का समय रात्रि साढ़े नौ बजे आनंद विहार को जाती है जिसके ठहराव हेतु कई बार पत्रक निवर्तमान सांसद व भाजपा के नेताओं के माध्यम से कई बार दिया गया है मगर इस सरकार में भी कोई ठोस पहल नही की जा सकी है जिसके के लिए उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल व महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य के व्यापारी व क्षेत्रीय जनता स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव व बंद पड़े त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन तथा चुनार बरवा पैसेंजर चालू कराने की मांग भारत सरकार के रेल मंत्री व मंडल के डीआरएम धनबाद तथा जनरल मैनेजर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर से शीघ्र चालू कराने व ठहराव की मांग की है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version