दुद्धी में श्री रामनवमी के अवसर पर निकला भव्य जुलूस, हुई फूलों की वर्षा
– निकला युवाशक्ति की बाइक जुलुस और बालिकाओं का दुर्गावाहिनी स्कूटी जुलुस
उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी
दुद्धी, सोनभद्र : दुद्धी नगर में श्री राम नवमी के अवसर पर जय बजरंग केंद्रीय अखाडा समिति के तत्वाधान में भव्य और विशाल जुलुस निकाला गया। नगर में भगवान श्री राम व माँ काली जी की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम व गाजे बाजे के साथ निकाली गयी । विश्व हिन्दू परिषद- दुर्गावाहिनी बालिकाओं का स्कूटी जुलुस निकाला गया। जो पूरे क़स्बे में शक्ति शौर्य का प्रदर्शन करते हुए भ्रमण किया । दुर्गा वाहिनी जुलुस का सुरक्षा घेरा में विश्व हिन्दू परिषद दुद्धी के संदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , जिलामंत्री आलोक जायसवाल, संरक्षक चेतन, प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल, मनीष जायसवाल, राहुल अग्रहरि सहित अन्य लोग ने सुरक्षा करते हुए शोभायत्रा के साथ साथ चले। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी साथ मौजूद रहे।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जगह जगह पुरे जुलुस पर पुष्प वर्षा किया गया।इसी दरमियान युवाशक्ति की बाइक जुलुस भी बजरंगी पताका लेकर जुलूस निकाला और हिन्दू एकता का संदेश दिया। जुलुस में हज़ारो की संख्या में लोग केसरिया झंडा व पोशाक में जय श्रीराम नारों के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण किये। सारा नगर भ्रमण करने के बाद सारे अखाड़े के सदस्य श्री संकट मोचन मंदिर चौक पर एकत्रित हुए और एक से बढ़कर एक अखाड़े कौशल, कला का प्रदर्शन किये।मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले अखाड़ो व युवाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।इस मौके पर जय बजरंग अखाडा समिति केंद्रीय अध्यक्ष पंकज जायसवाल , महामंत्री दीपक शाह, कन्हैया लाल अग्रहरि, रामलोचन तिवारी ,श्यामनारायण आढ़ती ,नन्दलाल अग्रहरी , जगदीश्वर जायसवाल ,कृष्ण कुमार अग्रहरी ,राजेन्द्र जायसवाल, राजन श्रीवास्तव , सुनील जायसवाल ,आलोक अग्रहरी, सुरेंद्र सिंह ,कमल कानू , दिनेश अग्रहरि, ,सुरेन्द्र गुप्ता, दिनेश आढ़ती, भोला आढ़ती, सुरेन्द्र अग्रहरि,धीरेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुरेश राय, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात रही ।