मधुमक्खियों के हमले से कई लोग हुए घायल
उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी
दुद्धी नगर पंचायत क्षेत्र के शिवाजी तालाब स्थित छठ घाट पर व्रतधारी महिलाओं के द्वारा चैती छठ व्रत हेतु उगते सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के बाद हवन करने के दौरान पीपल के पेड़ लगे ममधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे कई लोग मधुमख्खियों के काटने से घायल हो गए। सभी घयाल को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल लोगों को छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के बाद व्रतधारी महिलाओं के द्वारा हवन किए जाने रिवाज है। हवन के दौरान उससे उठे धुंआ से पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर धुआं पहुँच जाने के बाद मधुमक्खियों ने एकाएक उग्र होकर तालाब पर बैठे व्रतधारी महिलाओं व उनके परिजनों तथा बच्चों पर हमला बोल दिए । मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग बचने के लिए भागने और चिल्लाने लगे। कुछ लोग शिवाजी जिम व अगल बगल मकान में घुस गए।गलिमत यह रहा कि लोग तालाब की ओर नही भागें नही तो बड़ी घटना होने से इनकार नही किया जा सकता था। तालाब में पानी का जमाव बहुत अधिक है।जब मधुमक्खियों का झुंड वापस चले गए तो लोग किसी प्रकार डरे सहमे हुए तालाब पर पहुँचे और अपने पूजा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।