अवैध बालू परिवहन करते टीपर को रेंजर ने पकड़ा

विढमगंज सोनभद्र वन रेंज के अंतर्गत अति दुरूह व जंगल पहाड़ों से घिरा वन चौकी धिचोरवा क्षेत्र में करहिया,बोधाडीह ग्राम पंचायत से सटकर बहने वाली कनहर नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन करके निश्चित ठिकाने पर जमा करने के पश्चात टिपर पर लोड करके परिवहन करने की जोरदार शिकायत के बाद आज रेंजर इमरान खान ने अपने हमराहियों के साथ एक टीपर अवैध बालू लोड कर परिवहन कर रहे टिपर को धर दबोचा तथा वन रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम की धारा 5/26, 69 व 41/42 के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।

वन रेंज के अंतर्गत दुरुह क्षेत्र में बसा बोधाडीह,करहिया ग्राम पंचायत के कनहर नदी से लगातार ट्रैक्टर से अवैध खनन व परिवहन जोरों पर चला करता है बीते तीन दिनों पूर्व टिपर से अवैध बालू का खनन करके परिवहन कर रहा है एक टिपर को ग्रामीणों ने धर दबोचा था जिसे वन कर्मियों के द्वारा वन रेंज पर लाने का काफी प्रयास किया गया परंतु उक्त टिप्पर का चालक व सहयोगी टिपर को रेंज कार्यालय नहीं ले जाने दिए। जिसकी शिकायत रेंजर के द्वारा स्थानीय प्रशासन को की गई थी। इसी क्रम में अवैध बालू का खनन व परिवहन कर रहे एक टीपर को आज रेंजर इमरान खान के द्वारा पकडा गया। रेंजर इमरान खान ने बताया कि इन जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन व वन कर्मचारी काफी मशक्कत कर रहे हैं इसी क्रम में आज कुड़वा ग्राम पंचायत निवासी कमलेश यादव पुत्र विगान यादव का टिप्पर अवैध बालू लोड करके परिवहन करने के दौरान पकड़ा गया जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाने के दौरान बालू माफिया से काफी जूझना पड़ा तथा रास्ते बदल करके वन रेंज कार्यालय पर लाया गया है जिसे वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में सीज करते हुए अमलेश यादव पुत्र विगान यादव व बालू की अवैध सप्लाई देने वाले संतोष यादव पुत्र अकलू यादव सहित तीन अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गई है इस दौरान वन दरोगा दिलीप सिंह अवधेश सिंह देवचंद सहित कई वाचर मौके पर मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version