अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर बैठक
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन में 8 मार्च कोअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर गुरुवार को एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान तारा देवी ने की। इसमें उन्होंने कार्यक्रम के लिए गठित की गई कमेटी को मार्ग दर्शन दिए। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को बुटवेढवा विंढमगंज बाजार रामलीला फड में कार्यक्रम आयोजित होगा यह दिन सिर्फ महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं बल्कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का खुशी मनाने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। वहीं महिला शिक्षिका शांति प्रिया ने बताया कि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी साथ ही सामाजिक कार्य और योगदान दे रही महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेल रोको संघर्ष समिति पूर्ण रूप से सहयोग व अध्यक्षता कर रही है इस मौके पर विंढमगंज भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष रुपा गुप्ता, छाया देवी,शितल देवी,अजय गुप्ता,संजीव कुमार,संजीत गुप्ता,ओम रावत , समाजसेवी संजय गुप्ता,अजीत जायसवाल,दिपक गुप्ता, नंदलाल भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे