बैरखड़ से महुली सवारी लेकर आ रहा टेंपो पलटा,चार सवार में एक महिला गंभीर घायल।
विंढमगंज थाना क्षेत्र की बैरखड़ गांव से 8 बजे रात्रि सवारी लेकर महुली आ रही एक टेंपो महुअरिया रेलवे स्टेशन कुछ दूर पर स्थित बने रेलवे अंडरपास से महुली की ओर आते वक्त कुछ दूर पर सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे से अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गई,जिससे टेंपो पर सवार चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें टेंपो सवार महिला कमला देवी 40 वर्ष पत्नी अशर्फी गोंड जी जोरूखाड़ के दाएं कंधे में गंभीर चोटे आई ।
दुर्घटना की खबर सुनते ही विंढमगंज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी घटनास्थल पर अपने टीम के साथ पहुंचकर अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में लाकर भर्ती कराया ,जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।