समाजसेवी दिपक जायसवाल की सराहनीय कार्य की चर्चा
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत टोला नेरुवादामर के समाजसेवी दिपक जायसवाल ने महाकुंभ में अपनी तरफ से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को बस से ले जाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करवाया। नेरूवादामर से 3 बस से सैकड़ों स्नानार्थियों को लेकर प्रयागराज गए । बस में महिलाएं, बुजुर्ग उत्साहित होकर हर-हर गंगे, हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए प्रस्थान किए थे दिपक ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति को जागृत रखने के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को धार्मिक एवं सामाजिक कार्य अवश्य करना चाहिए। वापस आकर माघ पूर्णिमा के अवसर अपने आवास में कथा पुजा अर्चना कर भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद भोजन रूप पाया इस कार्य से क्षेत्र में उत्साह है मौके पर क्षेत्र के गणमान्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।