विंढमगंज में रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई

oplus_2097154

संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई

oplus_2097154

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा अम्बेडकर नगर में दो जगहों पर मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती बुधवार की शाम को अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा सोनभद्र दुद्धी प्रभारी संजय सिंह गौड़ (धुर्वे) विशिष्ट अतिथि बसपा नेता विकलेश भारती सहित अन्य अतिथियों ने संत रविदास गौतम बुद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महान विभूतियां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन गायक विकास यादव और उनके साथ उषा उज्जवल ने एक से एक बढ़कर गाने गाए लोग झुम उठे इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि
संजय सिंह धुर्वे ने अपने संबोधन में समिति के
oplus_0
अध्यक्ष अमरेश गौतम को शुभकामनाएं दी जो इस कार्यक्रम को रखा और कहां की शिरोमणि रविदास जी किसी भी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दिया और इसी तरह से भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने भी संत शिरोमणि रविदास जयंती की लोगों को बधाई देते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की अपील किया साथ ही साथ समाज के पिछड़े अति पिछड़े आदिवासी अनुसूचित,जाति ,जनजाति के लोगों को शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित होने की बातों पुरजोर बल दिया,साथ ही संजय सिंह गोंड ने समिति को दस हजार का सहयोग राशि दिया।
oplus_2097154

कार्यक्रम के दौरान भंडारे में वितरित हो रहे प्रसाद का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सुर्य प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डॉ अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष अमरेश गौतम , बसपा जिला उपाध्यक्ष सकरार अहमद,विकलेश भारती पुर्व लोकसभा प्रभारी, समाजसेवी डॉ सरजू प्रसाद,ग्राम प्रधान धरती डोलवा , सुरेंद्र पासवान, ग्राम प्रधान बुटवेढवा प्रतिनिधि संजय गुप्ता,राजेश रावत , मुन्ना लाल गौतम, सुनील भारती, गांगुली गौतम, सत्यानंद भारती, ओम रावत, रघुनाथ जी, नंदलाल भारती,श्रवण कुमार, नन्द किशोर गुप्ता,अजय गुप्ता सुरेंद्र रावत ,रूक्मणी देवी, सुनीता देवी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version