रानी ताली में भीषण हादसा ,6 मरे ,3 घायल

रानी ताली में भीषण हादसा ,6 मरे ,3 घायल

दुद्धी|हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में पुराने पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम 7 बजे भीषण घटना घट गई ,घटित सड़क हादसे में कुल 6 की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार हेतु चोपन सीएचसी भेजा गया | सूचना पर घटना स्थल पहुँची हाथीनाला पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है|
बताया जा रहा है कि रेनुकूट की तरफ से एक हुंडई क्रेटा कार संख्या CG15EB 4141 चोपन की ओर जा रही थी कि जैसे ही रानीताली स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास पहुँची कि सामने से डिवाइडर तोड़ कर रॉन्ग साइड घुसी ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गयी ,हादसा इतना जोरदार था कि एक पैदल जा रहे राहगीर सहित एक दूसरे ट्रक संख्या MP66H2033
जो चोपन की मुँह कर अपने साइड में खड़ी थी उसका चाय पीने जा रहे चालक भी चपेट में आ गया उसकी भी मौत तो गयी| पुलिस के मुताबिक घटना में 6 मृतकों को एम्बुलेंस पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजा गया वही तीन गंभीर रूप से घायल लोंगो को चोपन सीएचसी भेजा गया ,इस भीषण हादसे को देख लोग सहम गए वहीं पुलिस के राहत कार्य के दौरान शक्तिनगर वाराणासी मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही|घटना में ट्रेलर का चालक ,अन्य ट्रक का चालक ,एक राहगीर सहित क्रेटा वाहन पर सवार कुल 6 लोंगो में 3 लोगों का ऑन स्पॉट डेथ बताया जा रहा है|हाथीनाला पुलिस व चोपन पुलिस मौके पर राहत कार्य मे जुटी हुई है|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version