वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

विंढमगंज सोनभद्र
वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा के अमवादामर टोला से सटे वन विभाग की भूमि पर पंचायत मित्र प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय धर्मन यादव के द्वारा दर्जनों बीघा जमीन पर जेसीबी से अवैध कब्जा करने का स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाकर मौके पर जोरदार आक्रोश व्यक्त करते हुए वन विभाग की भूमि को मुक्त करो, मुक्त करो के नारे लगाए। सूचना पर रेंजर इमरान खान के द्वारा वनकर्मियों को मौके पर तत्काल भेज कर अवैध अतिक्रमण कर रहे जेसीबी को रुकवाया तथा अतिक्रमण कर रहे प्रमोद कुमार यादव से कब्जा करने के बाबत गहन पूछताछ की तथा संबंधित जमीन का पैमाइश करने तक काम नहीं करने की सख्त हिदायत दी।
जेसीबी के द्वारा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को देख कर स्थानीय ग्रामीण मुद्रिका प्रसाद यादव, राजेश यादव, विजय यादव, मनोज यादव ने मौके पर विरोध प्रकट करते हुए वन विभाग की भूमि को मुक्त करो, वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने देंगे, के नारों के साथ कहा कि पंचायत मित्र प्रमोद कुमार यादव के द्वारा वन विभाग की भूमि से सेट सन 2009 में एक बीघा जमीन खरीद कर लगभग चार बीघा जमीन को कब्जा किया तथा 2023 में दो नंबरों पर दो बीघा जमीन खरीद कर वन विभाग का लगभग 20 बीघा जमीन पर रात्रि में चार जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण कर रहा है जिसको लेकर आज हम सब ग्रामीण जनता ने विरोध किया है तथा वन विभाग के संबंध उच्च अधिकारियों को भी सेलफोन के माध्यम से अवगत कराया गया है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के वनकर्मि आकर अतिक्रमण कर रहे जेसीबी को बंद करवाया तथा अतिक्रमण कर रहे प्रमोद कुमार यादव को वन रेंज ऑफिस पर ले जाया गया है।
वही रेंजर इमरान खान ने कहा कि तत्काल अवैध अतिक्रमण की सूचना पर जेसीबी को बंद करवा कर हटा दिया गया है तथा अतिक्रमण कर रहे प्रमोद कुमार यादव से संबंधित जमीन का पैमाइश हल्का के अधिकारियों से करवाने की बात कही गई है अगर उसके कास्त का जमीन होगा तो छोड़ दिया जाएगा और वन विभाग की जमीन पर जोत किया होगा तो वन विभाग के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवकुमार यादव ,इंद्रजीत राम, सखी चांदराम ,बद्री नारायण, सुबचनी देवी ,तारावती देवी ,उर्मिला देवी गुरुदेव राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version