तेज रफ्तार की कहर : टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी समेत 6 घायल एक की मौत
गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना परिक्षेत्र मारकुण्डी पुरानी घाटी सोमवार साय 6:30 बजे के लगभग तेज रफ्तार से घाटी उतर रही टैंकर की चपेट मेंं आने से बाईक सवार पति पत्नी समेत दो बच्चे गम्भीर रुप से घायल होने के साथ एक बालिका अंशिका 7 वर्ष पुत्री संजय की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक ही परिवार के पति पत्नी रत्नेश उर्फ संजय 40 वर्ष पुत्र भोला, संजू देवी 38 वर्ष पत्नी संजय समेत 2 बच्चे रिया 8 वर्ष पुत्री संजय व दिव्यांश 6 वर्ष पुत्र संजय ओबरा खैरटिया निवासी रावर्टसग़ज से ओबरा जा रहे थे कि मारकुण्डी पुरानी घाटी उतरते समय बाइक के पिछे से तेज रफ्तार से उतर रही टैंकर के चपेट में आने से बाईक सवार पति पत्नी दो बच्चे जहां गम्भीर रुप से घायल हो गये वहीं एक बालिका अंशिका 7 वर्ष पुत्री संजय की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार को रौंदते हुए पहाड़ी से टकरा गई जिसमें टैंकर में अभिषेक चौहान 25 वर्ष पुत्र बनारसी निवासी पैतवा चंदौली व बादल चौहान पुत्र रणजीत निवासी गोलोंडी भभुआ कैमूर बिहार केबिन में फंस गए जिसे चोपन और गुरमा चौकी पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से केबिन से निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया जहां अस्पताल में हालात को गंभीर देखते हुए संजू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।