सगमा झामुमो नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वाॅ मनाया जन्मदिन
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा: सगमा पंचायत सचिवालय में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष जय गोपाल यादव के नेतृत्व में शिबू सोरेन का जन्म दिन प्रखण्ड कमेटी के द्वारा दिशूम गुरु श्री शिबु सोरेन का 81वाॅ जन्मदिन मनाया गया। वही झामुमो के सभी नेताओं एवं कार्य कार्ताओ ने केक काटकर दिशुम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन मनाया वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे झामुमो सुप्रीमो श्री शिबू सोरेन का आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. रामगढ़ के नेमरा गांव में एक साधारण परिवार में जन्मे श्री शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन किऐ थे। शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन को धार दी और राज्य की राजनीति के पर्याय बन गए 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य बनने के बाद वो अलग-अलग समय पर तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन उनका कार्यकाल अधिक दिनों का नहीं रहा। केंद्र सरकार में कोयला मंत्री का भी जिम्मेवारी निभाने वाले शिबू सोरेन वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और झारखंड सरकार के समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं। जबकि डॉ0 हरिदास यादव ने बताया कि बाबा दिशूम गुरु झारखंड राज्य के संस्थापक एवं गरीब शोषित दलित आदिवासी के हक अधिकार के लिए पूरे जीवन संघर्ष में विता रहे हैं आज झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की सरकार में सभी जरूरतमंदों को हक अधिकार मिल रहा है सभी कार्यकर्ताओं ने जोश एवं उत्साह से जन्म दिन मनाया गया एवं पार्टी के लोगों को केक खिलाकर खुशी जाहिर की मौके पर 50 लोगों को गरीब वह असहाय लोगों के बीच में कमल वितरण किया भी किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जय गोपाल यादव , वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर हरिदास यादव, स्वदेश मेहता, हनुमंत यादव, नंदलाल यादव, रमेश पासवान, गुलाब नबी, जीवराखन यादव, चंद्रकांत यादव, मंगलेश यादव, शशि यादव, मन्नू यादव, अहमद अंसारी, बालेश्वर यादव, राजेश यादव, राकेश यादव, संजय यादव, डॉ0 यासिन अंसारी, राकेश पांडे, गणेश बैठा, ललित तुरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या देवी सहित झामुमो के कई बड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।