इंडियन बैंक में केवाईसी के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे किसान की मौत

रोते बिलखते परिजन

इंडियन बैंक में केवाईसी के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे किसान की मौत

रोते बिलखते परिजन

 

कोन थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक कचनरवा शाखा में केवाईसी कराने के लिए कई दिनों से चक्कर काटते रहे किसान की शुक्रवार की शाम मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रममन उम्र 59 वर्ष पुत्र सुखदेव निवासी कचनरवा 

  इंडियन बैंक में जमा रुपये निकालने को लेकर परेशान थे बैंक मैनेजर ने कहा था जब तक केवाईसी नहीं होता तब तक खाते से लेन देन नहीं होगा चार दिनों से बैंक आकर लाइन में लगे रहते पर बैंककर्मी कभी सर्वर परेशानी या कुछ कह देते और रममन फिर घर वापस आ जाते ऐसे ही तीन दिन बित गया पर इनका केवाईसी नहीं किया शुक्रवार को बैंक परिसर में ही तबीयत खराब हो गई बैंक में उनके साथ उनके बेटा ने उन्हें पकड़ रखा और बैंकर्मचारी ने कहा तुरंत यहां से ले कर जाओ नहीं तो हमलोगों को हाफत में डालोगे बैंककर्मीयो ने कोई मानवता नहीं दिखाई और वैसे ही बेटे ने गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुत्र ने बताया किबैंक में केवाईसी के लिए वह पिछले काफी दिनों से चक्कर काट रहे थे, लेकिन बैंक कर्मी उनका काम नहीं कर रहे थे, आज भी पिताजी बैंक में सुबह से ही थे लेकिन केवाईसी नहीं किया और मैनेजर ने कहा जाओ अभी भीड़ है अभद्रता व्यवहार से क्षुब्द पिताजी को सदमा लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई।अनुभव कोरी -ब्रांच मैनेजर,अमजद अली – सहायक मैनेजर पर जांच कर कार्रवाई की जाएं पता नहीं ऐसे मनेजर रहेंगे तो यहां की भोली भाली उपभोक्ताओं को परेशान करते रहेंगे। वहीं सैल फोन से ब्रांच मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते बहुत भेद भाव होता है कचनरवा,कोन,  बैंक की भी स्थिति यही है।अगर उनका केवाईसी कर दिया जाता तो आज वह जिंदा रहते।अब हम सभी उपभोक्ता ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठायेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version