वीरता के गतिविधियाें के थीम पर वीर बाल दिवस का किया जा रहा हैं आयोजन- शेषमणि दुबे 

 

 

वीरता के गतिविधियाें के थीम पर वीर बाल दिवस का किया जा रहा हैं आयोजन- शेषमणि दुबे

वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले गतिविधियाें के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय विकास भवन लोढ़ी मे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे की अध्यक्षता में बैठक आहुत कर बानायी गई कार्ययोजना सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों, साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान के मौके पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि इस वर्ष वीरता के गतिविधियाें के थीम पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाना हैं। जिसमे वीर बाल दिवस के मौके पर “मेरे सपनों का भारत’, ‘मुझे क्या खुशी मिलती है’, विषय पर चित्रकला, कहानी एवं निबंध लेखन की गतिविधियाँ होंगी। एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिये ‘राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका और बेहतर दुनिया के लिये मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद एवं डिजिटल प्रेजेंटेशन का आयोजन आज दिनांक 16 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक जनपद में बाल देखरेख संस्थाओं एवं विद्यालयों तथा अन्य सम्बन्धित कार्यालयों मे बाल सभा के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व गायत्री दुबे द्वारा बताया गया कि 26 दिसम्बर 2024 को जनपद के समस्त बाल देखरेख संस्थाओं में वीर बाल दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा साथ ही बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों की प्रेरणादायी कहानियाँ सुनाई जायेंगी। और MyBharat प्लेटफार्म पर कहानियों के सत्र, रचनात्मक लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों की अधिक से अधिक सहभागिता करायी जायेगी।

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सें संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे,सामाजिक कार्यकर्त्ता आकांक्षा उपाध्याय,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, बाबू अहमद,चाईल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर सुधा गिरी,धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version