फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु रजखड़ पंचायत भवन में लगा कैंप

फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु रजखड़ पंचायत भवन में लगा कैंप

उपेंद्र कुमार तिवारी

दुद्धी,सोनभद्र : ग्राम पंचायत रजखड़ के पंचायत भवन में सोमवार को कृषि विभाग और राजस्व विभाग के टीम द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु दो दिवसीय कैंप आयोजित किया गया । सोमवार को कैंप के पहले दिन काफी संख्या में लोगो ने अपना फॉर्मर रजिस्ट्री का ई-केवाईसी कराया । कृषि विभाग की टीम के खंड तकनीकी प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कैंप में आ रहे व्यक्तियों का सबसे पहले फॉर्मर रजिस्ट्री का ई-केवाईसी किया गया जिसके बाद डाटा राजस्व विभाग के लेखापाल के पास चली जाएगी उसके बाद वेरिफाई होकर कार्ड जनरेट हो जाएगा ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने कैंप में आए हुए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना के बारे में जैसे फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी को साझा किया साथ ही बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना द्वारा जो व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उसे 5 लाख तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 साल के ऊपर वाले व्यक्ति जरूर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले कार्ड बनवाने हेतु अपने सीएससी, सरकारी अस्पताल से संपर्क कर सकते है । सरकार की पेंशन योजना का लाभ बताते हुए बताया कि पात्र व्यक्ति विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन का भी लाभ उठा सकते है जिसमें एक हजार रुपए प्रतिमाह पात्र व्यक्तियों के खाते में सीधा जायेगा ।

आगे बताया कि ग्राम रजखड़ में बने हमारे ग्राम प्रधान कैंप कार्यालय से 60 वर्षीय व्यक्ति आय, जाति, निवास नि:शुल्क बनवा सकते है । साथ ही वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है इसके साथ इस कैंप कार्यालय के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान करा सकते है बताया कि पूरे सोनभद्र में ऐसा कैंप कार्यालय नहीं बना और हमारे यहां कैंप कार्यालय बना है जिसका लाभ यहां के ग्रामवासी उठा सकते है । सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि सरकार जीरो प्रॉपर्टी वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा सरकार अपने अनुसार उन्हें लाभान्वित करेगी । प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु ग्राम रजखड़ के 1500 ग्राम वासियों की सूची तैयार कर दिया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को जल्द मिल सकता है । बृजेश कुमार ने आए हुए लोगों से अपील किया कि 10 दिसंबर को भी इसी पंचायत भवन में वृहद कैंप लगेगा जिसमें छूटे व्यक्ति अपना फॉर्मर रजिस्ट्री करा सकते है । इस मौके पर रमेश मिश्रा लेखपाल, कोमल यादव कंप्यूटर ऑपरेटर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version