रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बीजेपी पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बीजेपी पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे दुद्धी कस्बे से गुजरी राजनाथ सिंह का काफिला

 

अपने वाहन से निकलकर लोगों का अभिवादन किया स्वीकार

 

दुद्धी| आगामी झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है ,इसी कार्यक्रम के तहत यूपी के सोनभद्र से सटे झारखण्ड राज्य के नगर उंटारी क़स्बे में शनिवार को परिवर्तन यात्रा निकाला गया और लोंगो को झामुमो की हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने को आह्वाहन किया गया या| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे|दोनों केंद्रीय मंत्री नगर उंटारी रेलवे ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरे और सीधे बंशीधर मंदिर पहुँचकर कर राधा कृष्ण के दर्शन किये कर पूजा अर्चन किये इसके उपरांत परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित किये|यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी के साथ सांसद बीडी राम मौजूद रहे|

कार्यक्रम के समापन उपरांत हेलीकॉप्टर का पेट्रोल खत्म होने के कारण दोनों मंत्रियों को घंटो इन्तेजार करना पड़ा , अंततः केंद्रीय मंत्रियों ने बाई रोड ही वाराणसी के लिए निकले ,देश के रक्षा मंत्री के दुद्धी कस्बे से गुजरने की खबर लगते ही बीजेपी के पदाधिकारी अति उत्साहित होकर उनके प्रतीक्षा में जुट गए ,जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला दुद्धी संकट मोचन तिराहे के पास पहुँचा, पहले से इन्तेजार में खड़े बीजेपी पदाधिकारियों ने उनके काफिले को रोका और गर्मजोशी से राजनाथ सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे ,कार्यकर्ताओ का अति उत्साह देख राजनाथ सिंह अपने आपको को नही रोक पाए और एसयूबी से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगे, देखते ही देखते बढ़ती भीड़ के बीच मंत्री के सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो ने लोगों को मुख्य मार्ग से हटाते हुए वाहनों को निकाला और रक्षा मंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो गए |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version