अबूआ आवास में बिचौलिया गिरी करने पर होगी कार्रवाई
रामानन्द प्रजापति
सगमा प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख अजय साह ने कहा कि अबुआ आवास योजना में बिचौलिया गिरी करने पर होगी कार्रवाई। सुनने में मिल रहा है की प्रखण्ड में अबूआ आवास योजना में कुछ बिचौलिया किस्म के आदमी लाभुको को आवास के नाम पर धन उगाही में लगे हुए हैं। इस प्रकार के आदमी को चेतावनी दिया जाता है, कि बिचौलियों के नाम आने पर उन पर होगी कार्रवाई। साथ ही उन्होंने कहा है की उक्त योजना में जिस लाभुक का नाम सूची में शामिल है। उन्हे इसका लाभ मिलेगा कोई लाभुक बिचौलिया के चक्कर में ना पड़े इसकी सूचना मिलने पर नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा। प्रमुख ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है की सभी मिलकर लाभुको को जागरूक करें। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं की जिस किसी का नाम सूची में शामिल है, उनको अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही जिस भी लाभुक को प्रधानमंत्री आवास या किसी अन्य तरह का आवास का लाभ मिल चुका है। उसे अबुआ आवास नहीं दिया जाएगा। अगर भूल वस किसी का नाम दोहरी लाभ में सामने आएगा उसके उपर बिना देर किए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।