बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया विंढमगंज थाना व रेलवे स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण

Oplus_16908288

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया विंढमगंज थाना व रेलवे स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण

रेलवे स्टेशन विंढमगंज
थाना विंढमगंज

विंढमगंज श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विंढमगंज थाना एवं विंढमगंज रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।थाना भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को थाना की दैनिक कार्यप्रणाली, प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों तथा अनुशासन के महत्व के विषय में सरल एवं प्रभावी ढंग से जानकारी दी। इस शैक्षणिक अनुभव से विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास हुआ। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था, जिसमें विद्यालय पूर्णतः सफल रहा।इस अवसर पर विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री रविश प्रजापति ने कहा कि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में सीखने के लिए देखो और करो के सिद्धांत पर विशेष बल दिया जाता है। पुलिस स्टेशन का यह भ्रमण विद्यार्थियों को कानून के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराता है तथा उन्हें कानून के रक्षकों के साथ सहज बनाता है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।विद्यालय के चेयरमैन श्री बिरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जोड़ते हैं। पुलिस थाना एवं रेलवे स्टेशन जैसे संस्थानों का प्रत्यक्ष अवलोकन विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की सोच को मजबूत करता है। विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तकीय शिक्षा नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है।वहीं विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह एवं सह-निदेशक श्री युवराज सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक एवं अनुभवात्मक गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों का बौद्धिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।पुलिस विभाग की ओर से विंढमगंज थाना प्रभारी श्री चंद्रशेखर सिंह एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का धैर्यपूर्वक समाधान किया। इस दौरान उप-निरीक्षक एवं कांस्टेबल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण श्री रवि शंकर, श्री राज कुमार, सुश्री गार्गी जायसवाल, श्रीमती अनामिका प्रजापति, सुश्री प्राची, श्रीमती अलका, श्रीमती नीतू सिंह तथा विद्यालय की काउंसलर ऋचा सिंह उपस्थित रहीं। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए इस शैक्षणिक पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन एवं रेलवे स्टेशन अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं तथा उनके व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version