जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के अध्यक्ष बने बब्लू कश्यप, महामंत्री बने रोहित ,राजू शर्मा। 

जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के अध्यक्ष बने बब्लू कश्यप, महामंत्री बने रोहित ,राजू शर्मा।

जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के अध्यक्ष बने बब्लू कश्यप, उपाध्यक्ष रोहित कश्यप ,महामंत्री बने राजू शर्मा।

 

(दुद्धी सोनभद्र) दुद्धी स्थानीय कस्बा के रामनगर वार्ड नंबर 10 डीवहार व जय बजरंग खड़ा समिति के नई कार्यकारिणी का गठन आज शाम 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में अखाड़ा समिति से जुड़े लोग व अन्य लोगों के बीच बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ,कि जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो या तीन नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें कमेटी के पूर्व महामंत्री सुनील जायसवाल के द्वारा विशाल चौरसिया का नाम प्रथम बार प्रस्तावित किया गया जिसको लेकर विशाल चौरसिया ने उक्त पद के दायित्व हेतु निर्वाहन न करने हेतु असमर्थता जताई, इसके उपरांत वरुण जौहरी पूर्व अध्यक्ष के द्वारा बब्लू कश्यप का नाम सामने रखा गया जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताते हुए 2024 रामनवमी माँ काली पूजा एवम अखाड़ा हेतु बब्लू कश्यप को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दिया गया। इस मौके पर गुरुजी गोपाल चंद्रवंशी, कृष्णा मुरारी पांडे एडवोकेट, विष्णु अग्रहरि पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि सतेंद्र चंद्रवंशी, गुरुजी विशंभर नाथ, पटेल ,शंभू जौहरी जितेंद्र चंद्रवंशी ,पवन खरवार, बालेश्वर अग्रहरि ,पप्पू मद्धेशिया, दिग्गज जौहरी, ओमप्रकाश कश्यप, रवि सिंह, नितिन चंद्रवंशी ,राजकुमार जौहरी, महाबीर,पृथ्वी चंद्रवंशी मनोज उर्फ पिंटू चंद्रवंशी अविनाश कश्यप,सहित रामनगर के युवा जन, समानितजन मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version