बरवाडीह में धान अधिप्राप्ति अभियान शुरू, किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा भुगतान

OM PRAKASH RAWAT

बरवाडीह में धान अधिप्राप्ति अभियान शुरू, किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा भुगतान

सावन‌ कुमार बरवाडीह

बरवाडीह । झारखंड सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए सोमवार से धान अधिप्राप्ति अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी। प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ बेतला एवं छिपादोहर लैंपस में धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह तथा स्थानीय मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ बोनस जोड़कर 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है।उद्घाटन के बाद जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि झारखंड सरकार ने इस बार किसानों को अतिरिक्त बोनस राशि देने के साथ-साथ सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने वाले किसानों को धान बिक्री के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने की योजना बनाई है, जो किसानों के लिए एक सुखद पहल है।वहीं विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ धान अधिप्राप्ति केंद्रों की शुरुआत की गई है तथा डीबीटी के माध्यम से शीघ्र भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह मुखिया कालो देवी, मंजू देवी, बेरोनिका कुजूर, अनिल सिंह, सुरेश मिश्रा, निजाम अंसारी, विनोद यादव, रुद्रा हरि सिंह, अजीत कुमार सिंह, शशि सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment