उदयीमान सूर्य अर्ध्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

OM PRAKASH RAWAT

उदयीमान सूर्य अर्ध्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

कुमार सावन की रिपोर्ट बरवाडीह

पूजा करती महिलाएं

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में चार दिवसीय लोक आस्था व सूर्य उपासना छठ महापर्व मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया. वही इससे पूर्व छठ व्रतियों ने सोमवार शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि कीआशीर्वाद मांगी . प्रखंड के आदर्श नगर मुख्य छठ घाट मे रेलवे कॉलोनी,बाजार व आसपास के काफी संख्या में छठ वर्तियो एवम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. छठ पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए तैयारी कर छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके अलावा देवरी नदी छठ घाट में भी श्रद्धालुओं एवं व्रतियों की काफी भीड़ रही. इसके अलावा प्रखंड के पुल नदी छठ घाट समिति के अध्यक्ष रवि सिंह,सचिव रवि गुप्ता

देवरी छठ घाट, खुरा छठ घाट,कोयल नदी किनारे स्थित सभी घाट मेपर्व करने वालो की व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. वही छठ महापर्व के अवसर पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह अपने समर्थकों अनिल कुमार सिंह,रविंद्र राम,प्रेम कुमार सिंह,मनोज जायसवाल,दीपू तिवारी,प्रिंस गुप्ता,कुलेश्वर सिंह समेत अन्य समर्थकों के साथ के साथ सर्वप्रथम आदर्श नगर मुख्य छठ घाट पहुंचे जहां पूजा समिति के अध्यक्ष सदस्यों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया इसके साथ ही विधायक ने प्रखंड के सभी छठ घाट का भ्रमण कर व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया.वही बरवाडीह के थाना प्रभारीअनूप कुमार,बीडीओ रेशमा रेखा मिंज पुलिस बल व सम्बंधित दंडाधिकारी के साथ मुख्य छठ घाट समेत सभी छठ घाट का निरीक्षण करते हुई शांति व्यवस्था बनाए रखने मैं सक्रिय रहे. मौके पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, दीपक राज ,नरेश चौरसिया, फिरोज अहमद मुन्ना,हिमांशु गुप्ता, पपन खान,प्रिंस गुप्ता,संजीव श्रीवास्तव, समेत पूजा समिति के सभी सदस्यों शामिल थे.वही रेलवे क्षेत्र में प्रिंस क्लब द्वारा रेलवे क्षेत्र में रेलवे क्षेत्र में साफ सफाई एवं बिजली सजावट की पूर्ण व्यवस्था किया गया था. 

Share This Article
Leave a comment