ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स के मौके, पर मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया।

OM PRAKASH RAWAT

ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स के मौके, पर मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया।

 

रामानन्द प्रजापति /सगमा

सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा गांव में स्थित मस्जिद और मदरसा के ग्राउंड में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस के द्वारा महफिलें मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया, वहीं उनके अकीदत और मोहब्बत में डेग़ के फतेहाखानी का भी एहतेमाम किया गया था। इस मौके पर बाहर से आए हुए शायर हजरत मौलाना फैजान रज़ा पल्लाम्वी साहब, हजरत मौलाना अब्दुल मजीद साहब क़िब्ला के द्वारा एक से बढ़कर एक ख्वाजा गरीब नवाज के मोहब्बत में नातेपाक पेश किए गए, वही यहां के ख़तीबे इमाम हजरत हाफीज व कारी इबादत रज़ा नूरी साहब क़िब्ला के द्वारा बेहतरीन तकरीर पेश किए गए और नारे तकबीर तथा नारे रिसालत के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर गांव के इंतजामिया कमेटी के सदर डॉ यासीन अंसारी, पूर्व सदर अख्तर हुसैन, शमशेर अंसारी, अशफाक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, उमर अली, मोहम्मद हुसैन,अनीस अंसारी सभी बुजुर्ग और बच्चे, नौजवान उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment