महिला के गुमशुदा होने से परिजनों में चिंता

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16908288

 

महिला के गुमशुदा होने से परिजनों में चिंता

 गुमशुदा राधिका देवी

रेहाल (पलामू)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रेहला थाना निवासी 34 वर्षीय राधिका देवी बीते 28 सितंबर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। देर रात तक खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई है।परिजनों ने बताया कि राधिका देवी की लंबाई लगभग 5 फ़ीट 2 इंच है। घटना के बाद से ही आसपास के गांवों और बाजारों में तलाश की जा रही है।परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को राधिका देवी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
📞 7667875420
📞 9065213523

गुमशुदा महिला के घरवालों ने सभी लोगों से अधिक से अधिक जानकारी साझा करने और सहयोग करने की अपील की है।

Share This Article
Leave a comment