विद्युत करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा निवासी विजय कुमार यादव (पुत्र नंदकिशोर यादव) की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। विजय कुमार एम.एस. कंपनी के माध्यम से नहर परियोजना में मजदूरी का कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य के दौरान लेवलिंग करते समय ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा और वे मौके पर ही अचेत हो गए। घटना के समय स्थल पर कई मजदूर कार्यरत थे।ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। मजदूरों को न तो सेफ्टी किट दी गई थी और न ही सुरक्षा जूते उपलब्ध कराए गए थे, जिससे इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका पहले से बनी हुई थी।करंट लगने के बाद आनन-फानन में विजय कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. सत्येन्द्र प्रसाद ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर विंढमगंज पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि घटना कोन थाना क्षेत्र की है।घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। अस्पताल परिसर में मृतक का भाई रोते-बिलखते नजर आया। आगे की कानूनी कार्रवाई कोन थाना पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस व परिजन शव को लेकर कोन के लिए रवाना हो गए।मृतक विजय कुमार यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए। घटना ने एक बार फिर परियोजनाओं में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

