समय पर मिला रक्त, बची प्रसूता की जान : गौतम बाबा ने किया 17वां रक्तदान

OM PRAKASH RAWAT
फोटो - रक्तदान करते समाजसेवी गौतम पाण्डे

समय पर मिला रक्त, बची प्रसूता की जान : गौतम बाबा ने किया 17वां रक्तदान

 

सांसद प्रतिनिधि दीपक राज की पहल पर प्रसूता को मिला जीवनदान

 

मानवता की मिसाल : पत्रकार और रक्तदाता की त्वरित पहल से बची एक माँ की जान

कुमार सावन की रिपोर्ट बरवाडीह

फोटो – रक्तदान करते समाजसेवी गौतम पाण्डे

बरवाडीह । बरवाडीह प्रखण्ड के मंगरा पंचायत अंतर्गत मुर्गीडीह निवासी प्रसूता महिला अमृता कुमारी, पति जुगेश सिंह को अचानक एक यूनिट O पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हो गई। परिजनों ने तत्काल सांसद प्रतिनिधि सह पत्रकार दीपक राज से सहायता की अपील की। सूचना मिलते ही दीपक राज ने अपने मित्र स्थानीय समाजसेवी सह बजरंग दल के पूर्व संयोजक गौतम पाण्डेय (बाबा) से दूरभाष पर संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया। गौतम बाबा ने बिना किसी देरी के बरवाडीह पहुँचकर रक्तदान किया, जिससे महिला की जान बच सकी। आपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। इस मानवीय कार्य की सभी ने सराहना की। रक्तदाता गौतम बाबा ने कहा कि यह मेरा 17वां रक्तदान है। मैं मानता हूँ कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। जब तक शरीर में शक्ति है, मैं रक्तदान जारी रखूंगा। वहीं सांसद प्रतिनिधि सह पत्रकार दीपक राज ने कहा कि जनसेवा का अर्थ केवल खबर लिखना नहीं, बल्कि जरूरत के वक्त इंसान के काम आना है। हमें गर्व है कि हमारे समाज में ऐसे युवा हैं जो बिना स्वार्थ के दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। महिला के पति जुगेश सिंह व परिजनों ने गौतम बाबा, दीपक राज और भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद का आभार जताया। इस अवसर पर व्यवसायी राकेश छबड़ा उर्फ पिंटू, शिवा गुप्ता, बिपिन कुमार और विकास समेत कई दुकानदार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment