आग तापते समय मडई में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

आग तापते समय मडई में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

कोन (सोनभद्र)।

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत अंतर्गत हडवरिया गांव में बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। आग तापने के दौरान मडई में आग लगने से 72 वर्षीय जासो देवी पत्नी जगन राम की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के बगल में लकड़ी और पुवाल से बनी मडई में पति-पत्नी आग ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने रखे पुवाल में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख जगन राम किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन जासो देवी मडई के भीतर ही फंस गईं। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और जासो देवी पूरी तरह जल गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती ने कोन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version